टीएनपी डेस्क (TNP DESK): शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन की हंसी दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है. रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज की परेशानी पर हंस रहे थे. उज्बेकिस्तान के समरकंद में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के बीच वार्ता हो रही थी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री हेडफोन लगाने में परेशान हो रहे थे.उनका हेडफोन कान से गिर गया. तब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपने सहयोगी से हेडफोन ठीक से लगाने में सहयोग लिया.इस दृश्य को देखकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हंसने लगे.इस वीडियो को दुनिया भर में वायरल होते देखा गया है.पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ट्रोल हो रहे हैं.
शंघाई सहयोग संगठन के इस क्षेत्रीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान यह दृश्य सामने आया है. इस दृश्य में साफ दिख रहा है कि रूसी राष्ट्रपति खिलखिला कर हंस रहे हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने समरकंद गए हुए हैं. इस दृश्य को पाकिस्तान में भी लोग वायरल कर रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी चुटकी ली है.
Recent Comments