टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतवंशी ने एक बार फिर से हमारे देश का नाम रोशन किया है.भारतीय मूल के नागरिक जनरल एटामिक्स के CEO विवेक लाल को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति कार्यालय के आधिकारिक बयान के अनुसार, लाल को उनके बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है. डॉ.रोशन लाल ने कान्सास में विचिटा स्टेट यूनिवर्सिटी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पीएचडी की है.वे बिजनेस लीडर और वैज्ञानिक कम्युनिटी टाइटन जनरल एटॉमिक्स में मुख्य कार्यकारी के रूप में काम करते हैं.कंपनी परमाणु प्रौद्योगिकी के विशिष्ट क्षेत्रों की वैश्विक कंपनी है और गार्जियन ड्रोन जैसे अत्याधुनिक मानव रहित हवाई वाहन विकसित कर चुकी है.
विवेक लाल का परिचय जानते हैं.वे एक भारतीय राजनयिक के बेटे हैं. पिछले साल वॉशिंगटन यात्रा के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया था. 2018 में विवेक लाल फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन में शामिल हुए. परिवहन विभाग के प्रमुख अमेरिकी कैबिनेट सचिव के लिए महत्वपूर्ण सलाहकार भूमिका में नियुक्त किया गया था. भारतीयों को विवेक लाल की उपलब्धि पर गर्व है.भारत के कई राजनेताओं ने उन्हें बधाई दी है.
Recent Comments