टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणपति की विदाई हो रही है. महाराष्ट्र के मुंबई सहित आस पास के इलाकों में हर्ष और उल्लास के साथ गाजे-बाजे के साथ भगवान गणेश का विसर्जन शुरु हो गया है. भगवान गणेश की सेवा करने के बाद 'गणपति बप्पा मोरया, अगले साल की तू जल्दी आ' कहते हुए गुलाल उड़ाते हुए गणेश भक्त भगवान गणेश को विसर्जन स्थल पर ले जा रहे हैं. गणपति को विदाई देने का दृश्य मेला जैसा है. 2 साल के अंतराल के बाद एक बार फिर से उतनी ही भीड़ गणेश प्रतिमा विसर्जन में देखी जा रही है. किसी भी तरह की समस्या से निपटने के लिए पुलिस मुस्तैद है.

गणेश भक्तों की सुरक्षा के लिए 20 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी शहर के चप्पे पर तैनात किए गए हैं. विसर्जन को लेकर शुक्रवार को सुबह से ही साढ़े पंद्रह हजार पुलिस और एसआरपीएफ की यूनिट तैनात कर दी गई है. फोर्स वन की विशेष टीमों के साथ एसआरपीएफ और रैपिड एक्शन फोर्स की टीमों को तैनात किया गया है. मुंबई के महत्वपूर्ण विसर्जन स्थलों पर सादे कपड़ों में 600 पुलिस महिला अधिकारियों और कर्मियों को तैनात किया गया है.

विसर्जन जुलूस की सुरक्षा में  2300 पुलिसकर्मी तैनात 

जानकारी के अनुसार मुंबई में 77 महत्वपूर्ण विसर्जन स्थलों और 173 कृत्रिम झीलों पर विशेष पुलिस बल तैनात है. लालबाग राजा के विसर्जन जुलूस की सुरक्षा में संयुक्त पुलिस आयुक्त के साथ 2300 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. आज भी भारी संख्या में श्रद्धालु     गणपति बाप्पा मोरया के जयकारा कर रहे हैं. मुंबई के राजा, गिरगांव के राजा, खेतवाड़ी, चिंतामणि सहित 12 हजार गणेशोत्सव मंडलों ने भगवान गणेश को विसर्जन स्थल पर भगवान गणेश को मार्गस्थ कर दिया है. जबकि लाखों की संख्या में घरेलू गणपति का विसर्जन शुरु हो गया है.

173 कृत्रिम झीलों में विसर्जन की तैयारी

मुंबई में करीब 12 हजार सार्वजनिक गणेश आयोजन मंडल हैं और अनंत चतुर्दशी पर लाखों घरेलू गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होता है. इसके लिए गिरगांव, दादर, वर्ली, माहिम, बांद्रा, जुहू, वर्सोवा, अक्सा, मारवे सहित विभिन्न स्थानों पर 77 प्राकृतिक विसर्जन स्थलों और 173 कृत्रिम झीलों में विसर्जन की तैयारी की गई है. नगर पालिका ने कृत्रिम तालाबों की भी व्यवस्था की है.