टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी (Indian Industrialist Mukesh Ambani) को धमकी देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम राकेश कुमार मिश्रा बताया जा रहा है. आपको बता दें कि बीते बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल (Sir HN Reliance Foundation Hospital) को फोन किया और अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी. फोन करने वाले ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार को भी धमकी दी.
आरोपी युवक को गिऱफ्तार कर ले जाया गया मुंबई
आरोपी युवक की गुरफ्तारी की पुष्टि दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि युवक का नाम राकेश कुमार मिश्रा है और वह पहली नजर में देखने से मानसिक रूप से बीमार भी लगता है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद युवक को मुंबई पुलिस अपने साथ ले गई. आरोपी से मुंबई में ही पूछताछ की जायेगी.
आरोपी को पुलिस ने कैसे पकड़ा
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी राकेश कुमार मिश्र मनीगाछी के ब्रह्मपुरा गांव का निवासी है. आरोपी के पिता का नाम सुनील कुमार मिश्र है. आरोपी को मुंबई पुलिस की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. बता दें कि बुधवार शाम करीब 4 बजे सादी वर्दी में पुलिस राकेश के घर पहुंची. उस वक्त घर का मेन गेट बंद था. पुलिस ने दरवाजा खटखटाया, जिसे आरोपी राकेश ने खोला. जिसके बाद पुलिस ने राकेश के मोबाइल पर कॉल किया. कॉल राकेश ने रिसीव किया और राकेश को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया.
कुछ समय पहले मिली है Z+ सिक्योरिटी
बता दें कि केंद्र सरकार ने कुछ पहले ही मुकेश अंबानी की सुरक्षा बढ़ाई है. पहले मुकेश अंबानी के पास Z सिक्योरिटी थी, जिसे बढ़ाकर Z+ कर दिया गया है. पिछले कुछ सालों से लगातार मिल रही धमकी को देखते हुए केंद्र सरकार और खुफिया सुरक्षा एजेंसियों ने यह निर्णय लिया था. हालांकि Z+ सिक्योरिटी में आने वाला सारा खर्च खुद अंबानी उठायेंगे.
Recent Comments