धनबाद(DHANBAD) गुजरात के राजकोट में बंधक बने बोकारो के मजदूरों की घर वापसी हो गई है. बता दें कि यह मजदूर बोकारो के विभिन्न गांवों से नौकरी के लिये राजकोट गये थे. वहां उन्हें एक मार्बल उद्योगपति द्वारा बंधक बना लिया गया था. सभी मजदूर एक टाइल्स फैक्ट्री में साथ काम करते थे और लगभग एक महीने से वह बंधक थे. इसे लेकर श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता को धनबाद के एक सामाजिक कार्यकर्ता अंकित राजगढ़िया ने ट्वीट भी किया था.
सरकार जागी जरूर लेकिन टिकट भी नहीं दिलवा पाई
इसके बाद सूबे की सरकार जागी जिससे मजदूरों को बंधक से मुक्ति तो मिल गई, लेकिन भूखे-प्यासे किसी तरह बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर गुजरात से धनबाद पहुंचे. बता दें कि बंधक बने 13 मजदूरों में दो गिरिडीह के हैं. मजदूरों से बातचीत में जो बात सामने आई वह काफी हैरान करने वाली है. उन्होंने बताया कि बोकारो के एक ठेकेदार ने उन्हें बहला फुसला कर 15 हजार रुपया प्रतिमाह दिलाने की बात कह गुजरात भेजा था. वहां जाने के बाद न तो मजदूरों को पैसा दिया गया और न ही उनके खाने पीने का इंतजाम किया गया. मजदूर जब वहां काम कर रहे थे तो ठेकेदार ने कहा कि अब उन्हें मजदूरों की जरूरत नहीं है. वह जा सकते हैं लेकिन जब मजदूर लौटने के लिए स्टेशन पहुंचे तो उनके साथ मारपीट कर वापस ले गए और फिर बंधुआ मजदूर की तरह खटाने लगे. जिसके लिए उन्हें न पैसा दिया जा रहा था और ना बाहर जाने की अनुमति थी. किसी तरह बंधक बने मजदूरों ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर अंकित राजगढ़िया नामक सामाजिक कार्यकर्ता को ट्वीट किया, फिर उनकी रिहाई हुई और वह आज धनबाद पहुंचे हैं.
विधायक राज सिन्हा ने किया आर्थिक सहयोग
धनबाद पहुंचने के बाद अंकित राजगढ़िया ने ही धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा से संपर्क किया और गांधी सेवा सदन में विधायक को पूरी कहानी बताते हुए मजदूरों को आर्थिक मदद करने का अनुरोध किया. विधायक राज सिन्हा ने मानवता का परिचय देते हुए बिना किसी विलंब के मजदूरों को उनके गांव तक आने जाने का बस भाड़ा और खाने पीने का खर्च की राशि अपने जेब से उपलब्ध करा दी. The news post द्वारा यह पूछे जाने पर कि झारखंड से इस तरह से मजदूरों का पलायन क्यों और कैसे हो रहा है, इस पर विधायक राज सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने जो जो घोषणाएं की है, सब के सब हवा हवाई साबित हुए हैं. उसी का कारण है मजदूरों का पलायन.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरों चीफ ,धनबाद
Recent Comments