गुमला (GUMLA ) गुमला पुलिस द्वारा नशा के कारोबार के खिलाफ कारवाई की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद  किया गया है. जिला एसपी ने कहा कि  जिला में होने वाली अधिकांश घटनाओं के पीछे नशा का सेवन मुख्य कारण है. इसके कारण वे इसको लेकर गंभीरता से करवाई करेंगे. जिला पुलिस द्वारा की जा रही नशे के खिलाफ करवाई से इस तरह के धंधे में लगे लोगों में ख़ौफ़ का माहौल बना हुआ है. 

रिपोर्ट:सुशील कुमार (गुमला )