सरायकेला (SARAIKELA) : सरायकेला जिले के राजनगर थाना के बांदू गांव में 35 वर्षीय धनू मार्डी नामक युवक ने लूंगी को फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार रात की है. सूचना मिलने के बाद आज राजनगर थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया.
परिवारवालों के मुताबिक लगभग 6 माह पूर्व धनू मार्डी की शादी हुई थी. शादी के बाद सब कुछ सामान्य था. परंतु इधर एक सप्ताह से किसी मानसिक तनाव से वह गुजर रहा था. केवल पत्नी से बात करता था. घर के अन्य सदस्यों एवं आसपास के लोगों से बातचीत कम कर दिया था. बीती रात धनू घर से गायब था. आज सुबह गांव के कुछ लोगों ने गांव के डुंगरी में लूंगी से पेड़ पर झूलता हुआ उसका शव देखा. परिवार वालों को इसकी सूचना दी. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जानकारी ली. अभी पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच में जुटी है.
रात से गायब युवक सुबह मिला फंदे पर लटका, यह था मामला

Recent Comments