गिरिडीह (GIRIDIH) डुमरी थाना क्षेत्र के झंडूगढ़ा मैदान में एक आम के पेड़ में फंदा लगाकर एक व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक का नाम तौफीक अंसारी पिता अब्दुल सुभान अंसारी नावाटांड़ निवासी बताया जा रहा है. इस घटना की सूचना भैंस चराने आई एक महिला ने ग्रामीणों को दी गई जिसके बाद गांव में आग की तरह सूचना फैल गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. इधर घटना की सूचना पर कुलगो दक्षिणी मुखिया प्रतिनिधि रुस्तम अंसारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर डुमरी पुलिस को इस घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही डूंगरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया.आत्महत्या के कारण का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.