सरायकेला(SARAIKELA) - आजसू पार्टी के बैनर तले रोजगार की मांग को लेकर विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह 10 बजे गुवा रेलवे स्टेशन से एक रैली निकालते हुए सेल के जेनरल ऑफिस के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल झारखंड श्रमिक संघ सारंडा मंडल अध्यक्ष समीर शेख ने किया.
बहाली को लेकर ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे समीर शेख ने कहा कि गुवा सेल बहाली प्रक्रिया के दरमियान वर्ष 2008 में 200 एवं वर्ष 2015 में 105 सप्लाई मजदूरों गुवा सेल कंपनी में बहाल किया गया. परंतु अभी भी 305 मजदूरों को रिक्त होने के कारण बहाल नहीं किया गया है. इससे सेल के उत्पादन में बाधित होना स्वाभाविक है. परंतु सेल प्रबंधन इसे नजरअंदाज कर कम से कम लोगों से ज्यादा कार्य करवा रही है. सेल प्रबंधन द्वारा विभिन्न यूनियनों एवं पार्टी नेताओं के लोगों को नोटशीट में काम दे रही है. परंतु स्थानीय ग्रामीण बेरोजगार युवकों को नजरअंदाज किया जा रहा है. हमारी मांग है कि स्थानीय ग्रामीण बेरोजगार युवकों को अस्थाई रूप से सेल खदान गुवा सप्लाई में बहाल किया जाए. यह आंदोलन लगभग 1 घंटे तक चला. उसके बाद आंदोलनकारियों ने सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी को मांग पत्र सौंपा. साथ ही कहा कि 21 दिनों तक सेल प्रबंधन हमारी मांगों पर कोई पहल नहीं करती है तो 21 दिनों बाद विभिन्न गांव के ग्रामीणों के साथ मिलकर सेल प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी सेल प्रबंधन की होगी. आंदोलन करने वालों में समीर शेख, वीरू सोनार, भरत पूर्ति, विजय सिद्धू, विकास गोप, राजू गोप, पप्पू गोप, चंद्रशेखर गोप, अर्पित केरकेट्टा, सूरज लोहरा, शंकर कोड़ा, अविनाश तांती सहित काफी संख्या में ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं मौजूद थे.
रिपोर्ट : संदीप गुप्ता, गुवा/सरायकेला
Recent Comments