बोकारो (BOKARO)-जिले के गोमिया प्रखंड के हूरलूंग,गोमिया, पलिहारी गुरुडीह,तुलबुल सहित आदि पंचायतों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर भावी मुखिया प्रत्याशियों का दरबार अभी से सजने लगे हैं. सभी ने अपने अपने स्तर से तैयारी शुरू कर दी है. कई जगहों पर बैठक बाजी का दौर अभी से चल रहा है.  बैठक में लोग जनता की राय से अपने अपने जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं. चुनाव में खड़े होने वाले नए प्रत्याशी निवर्तमान प्रत्याशियों के पोल खोल रहे हैं. कोई विकास करने की बातें कर रहा है तो कोई स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की. प्रत्येक प्रत्याशी अपने अपने तरीके से जनता को लुभाने में लगे हुए हैं. हालांकि ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि ऊंठ किसके पाले में बैठेगा.

पंचायत चुनाव की घोषणा का इंतजार

वहीं सूत्रों की माने तो दीपावली और छठ पूजा के बाद सरकार किसी भी दिन पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकती है. ऐसे में लोगों को पंचायत चुनाव की घोषणा होने का बेसब्री से इंतजार है.

रिपोर्ट : संजय कुमार, बोकारो