सरायकेला(SARAIKELA)  कपाली नगर पर्षद के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन सिंह ने बताया कि कपाली नगर पषर्द क्षेत्र में पिछले दो वर्षो से कारोना के दौरान सभी योजना लम्बित थी. जिससे स्थानीय लोगों को सड़क नहीं होने के कारण आवागमन और बरसात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

विकास की किरण

अब ऑनलाईन कपाली नगर पषर्द क्षेत्र के लगभग 8 करोड़ प्रक्कलित राशि की तीन योजना का ऑनलाईन टेन्डर डाला गया. जिसका आज निविदा का हार्ड कॉपी नगर पर्षाद में जमा किया गया. इस दौरान खरसावां विधायक दशरथ गागराई भी पहुंचे. मौके पर उन्होंने कहा कि दो वर्ष बाद सरायकेला के कपाली नगर पर्षद में विकास की किरण जेएमएम की सरकार द्वारा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. इस योजना से कपाली वासियों की परेशानी खत्म हो जायेगी. 

रिपोर्ट : विकास कुमार, सरायकेला