बोकारो(BOKARO) जिले के तेनुघाट जलाशय के पास दो दिवसीय नमामि गंगे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बोकारो उपायुक्त कुलदीप कुमार, गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो,पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बोकारो उपायुक्त कुलदीप कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे आसपास जितने भी नदी,नाले और तालाब हैं, सभी को स्वच्छ और साफ-सुथरा रखना है. यह स्वच्छता चंद दिनों के लिए नहीं, बल्कि पूरे वर्ष भर रखना है, और इन्ही बातों को हमें इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे जन-मानस तक पहुंचाना है. वहीं उपायुक्त की उपस्थिति में लोगों ने स्वच्छता का संकल्प भी लिया. कार्यक्रम के दौरान बोकारो उपायुक्त कुलदीप कुमार, गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो,पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद आदि ने पूजा अर्चना के बाद गंगा आरती में भी भाग लिया.
कार्यक्रम का आयोजन
इस कार्यक्रम को लेकर पूरे तेनुघाट जलाशय गेट को सतरंगी रोशनी से सजाया गया था. वहीं कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के स्कूली बच्चों के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, काव्य सम्मेलन, लोकगीत और भक्तिमय संगीत सहित कई तरह के कार्यक्रम का भी प्रस्तुति की गई. कार्यक्रम में सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह जगह पुलिस की तैनाती कर दी गई थी.
रिपोर्ट : संजय कुमार, गोमिया/बोकारो
Recent Comments