देवघर(DEOGHAR) में बालू घाटों से बालू का उठाव पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसके बाबजूद जिला के बालू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि नियम-कानून की धज्जियां उड़ाते हुए इनके द्वारा धड़ल्ले से बालू का उठाव किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर जसीडीह थाना के खीरोंदा और पतार डीह घाट से बड़ी मात्रा में अवैध बालू उठाव की सूचना प्रशासन को मिली थी. इसी के आधार पर सदर एसडीओ दिनेश यादव के नेतृत्व में प्रशिक्षु आइएएस और खनन पदाधिकारी द्वारा छापेमारी अभियान चला कर बालू घाट से अवैद्ध बालू उठाव करते 7 ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं. बता दें कि छापेमारी के दौरान सभी ट्रैक्टर चालक ट्रेक्टर छोड़ कर भागने में सफल रहे. खनन विभाग द्वारा सभी के खिलाफ देवघर के जसीडीह थाना में मामला दर्ज कराया गया है. प्रशासन की इस सख्ती से बालू का अवैद्ध धंधा करने वालों के बीच हड़कंप मच गया है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments