धनबाद(DHANBAD): गया ब्रिज के मौजूदा रेल-अंडर-ब्रिज को चौड़ा करने के लिए जिला प्रशासन ने राइट्स के साथ एमओए किया है. राइट्स को सर्वे कर रिपोर्ट देने की जिम्मेवारी दी गई है. बता दें कि यह अंडर पास धनबाद की लाइफ लाइन है लेकिन संकरा होने और मरम्मत के अभाव में यह ट्रैफिक जाम का कारण बनता रहा है. बताया गया है कि झारखंड सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने शहर के यातायात को बेहतर बनाने के लिए रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (राइट्स) के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (एमओए) पर हस्ताक्षर किया है.
छह महीने में करना है सर्वे
समझौते के एक हिस्से के रूप में, राइट्स धनबाद रेलवे स्टेशन के पास गया ब्रिज के मौजूदा रेल-अंडर-ब्रिज को चौड़ा करने के लिए एक विस्तृत सर्वेक्षण करेगा. छह महीने की अवधि में राइट्स को रिपोर्ट देनी है.
कब बना था यह अंडर पास
अंग्रेजो के ज़माने में बना यह अंडरपास अभी तक धनबाद की बोझ को उठा रहा है. इसके पहले भी इसकी चौड़ाई बढ़ाने के प्रयास हुए, लेकिन सफलता नहीं मिली. यही अंडर पास नया बाजार फ्लाईओवर को धनबाद से जोड़ता है. अंडर पास के ऊपर रेल लाइन चलती है और नीचे वाहन दौड़ते है.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड (धनबाद)
Recent Comments