गिरिडीह(GIRIDIH): गिरिडीह के सीसीएल इलाके के बनियाडीह के लैंकस्टर अस्पताल के समीप 40 साल पुराना पानी टंकी बुधवार की सुबह तास के पत्ते की तरह भरभरा कर जमीदोंज हो गया. पानी टंकी अहले सुबह ही गिरा. इस बीच लोगों को जब पानी टंकी गिरने की सूचना मिली तो लोगों की भीड़ जुट गई. कोयला चोरों के कारण पानी टंकी के गिरने को लेकर इस दौरान खूब हंगामा भी हुआ क्योंकि कोयला चोरों ने लंकास्टर अस्पताल समेत आसपास के इलाके में अवैध उत्खनन कर पूरे इलाके को खोखला कर दिया है. इसके जद में पहले अस्पताल आया वो भी पूरी तरह से डैमेज हो गया और अब पानी टंकी भी गिर कर धाराशायी हो गया.

छह माह पहले ही हो गया था डैमेज                                                        

बता दें कि इस टंकी से छह माह पहले ही जल आपूर्ति बंद किया गया था, क्योंकि छह माह पहले ही यह टंकी भी डैमेज हो चुका था. लिहाजा, किसी अनहोनी घटना को लेकर ही गिरिडीह प्रोजेक्ट ऑफिस ने इस टंकी से आपूर्ति बंद कर दिया था. पिछले 40 साल से इसी टंकी से प्रेमनगर, अगडोनी से बनियाडीह के कई गांवों में पानी आपूर्ति किया जा रहा था. जानकारी के अनुसार इस टंकी में सीसीएल के जुबली पीठ और जोगटियाबाद चनाक से पानी फिल्टर हो कर कई गांवों तक पानी आपूर्ति किया जा रहा था लेकिन लगातार भू-धसान के कारण टंकी जब डैमेज हुआ तो इस टंकी का इस्तेमाल बंद कर दिया गया. इन गांवों के लोगों को सीधे चणक से पानी आपूर्ति किया जा रहा था. लिहाजा, प्रोजेक्ट ऑफिस को पानी फिल्टर के लिए मिलने वाले फंड की गड़बड़ी भी पिछले छह माह प्रोजेक्ट ऑफस से जारी था.

रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरिडीह