गुमला(GUMLA) - भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्रामीणों को कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बैंक से देने की योजना पर गंभीरता से काम किया जा रहा है. वहीं उन योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण इन योजनाओं का लाभ लोगों को सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है. इसको लेकर गुमला स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से आगामी 06 नवम्बर को विशेष कैम्प लगाया जाएगा. जिसमें रोजगार, सामाजिक सुरक्षा के साथ ही ऑनलाइन के द्वारा होने वाले फ्रॉड से कैसे बचा जाए इसको लेकर कैम्प में बताया जाएगा.

रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला