पाकुड़(PAKUR): पुलिस ने लावारिस अवस्था में झाड़ी में पड़े एक नवजात बच्चे को बरामद किया है. पाकुड़िया थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह कचुआबथान गांव  स्थित नवजात बच्चे को बरामद किया है. बरामदी के बाद थाना प्रभारी ने शिशु को पाकुड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाकर एडमिट कराया. जहां चिकित्सक डॉ गंगाशकर साह ने शिशु का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक उपचार किया. उपचार के बाद डॉ साह ने बताया कि नवजात शिशु लड़की है और वह बिल्कुल ही स्वस्थ है. थाना प्रभारी चन्दन गुप्ता ने बताया कि किसी अज्ञात महिला ने बच्ची को जन्म देने के बाद लावारिस हालत में झाड़ी में फेंक दिया था. अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद कचुआबथान गांव के ही एक व्यक्ति एस्थर किस्कू ने बच्ची गोद लेकर लालन-पालन शुरू कर दिया.

रिपोर्ट: मोहम्मद आसिफ, पाकुड़िया(पाकुड़)