गुमला(GUMLA) में इस बार कई स्थानों पर पटाखा की बिक्री हो रही है. यहां दुकानदार पटाखों की कम बिक्री को लेकर चिंतित है. वहीं जिला के चिकित्सकों ने लोगों से सावधानी से पटाखा फोड़ने की अपील की है. बता दें कि बीते दो वर्ष कोरोना का कालखंड होने के कारण लोग दीपावली नहीं मना पाए थे, लेकिन इस बार लोगों में दीपावली को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं बाजार में पटाखा की कीमतों में काफी बढ़ोतरी होने से पटाखा की बिक्री सही रूप से नहीं हो पा रही है. जिसको लेकर दुकानदारों में थोड़ा निराशा का माहौल बना हुआ है.
सतर्कता ही बचाव
वहीं पटाखा से होने वाली दुर्घटना के साथ ही प्रदूषण को लेकर चिकित्सकों ने चिंता व्यक्त की है. सिविल सर्जन डॉ राजू कच्छप की माने तो लोगों को कम आवाज और कम प्रदूषण वाले पटाखा का उपयोग करना चाहिए. साथ ही घरों में प्राथमिक उपचार का व्यावस्था रखना चाहिए. वहीं जिला के एसपी एहतेशाम वकारीब की माने तो पुलिस पूरी तरह से चौकस है लोगों को शाति के साथ दीपावली मनाना चाहिए. दीपावली को लेकर लोगों मे उत्साह तो है लेकिन इसके साथ ही लोगों को किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पूरी सावधानी के साथ पर्व मनाने की आवश्यकता हैं.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments