कानपूर (KANPUR ) - देश में संक्रमण का दौर जारी है.हर तरह के वायरस इन दिनों सक्रिय हैं.दिवाली के दिन कानपुर में ज़ीका वायरस की पॉजिटिव केसों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ है.गुरुवार को 59 नए संक्रमित मिले हैं. जिसमें 23 महिलाएं शामिल हैं.कुल सक्रिय मामलों की संख्या 95  हो गयी है.वहीं बुधवार को 25 नए ज़ीका वायरस के संक्रमित मिले थे.स्वास्थ्य महकमें में इन दिनों नए वायरस मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.जानकारी के मुताबिक सभी मरीज एयरफोर्स स्टेशन एरिया के पास के है. 

प्रतिदिन टेस्टिंग के लिए  भेजे जा रहे हैं 400 सैंपल

स्थानीय जिला प्रशासन ने बचाव कार्य में भी तेजी से जुट गयी है.लोगों ने यह अनुमान लगाया है कि राजस्थान और केरल के रास्ते जीका वायरस कानपुर पहुंच रहा है. 
पिछले एक महीने के सभी राजस्थान और केरल से आए हुए यात्रियों की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है.इससे वायरस का सोर्स जल्दी से पता लगाया जा सकेगा.डॉक्टरों के द्वारा प्रतिदिन 300 -400  सैंपल प्रतिदिन भेजे जा रहे हैं.नए 59  मामलों के रिपोर्ट गुरुवार को सुबह ही आये हैं.सभी संक्रमितों के घर जाकर आइसोलेट  करने की टीम भेजी जा रही है.


रिपोर्ट:रंजना कुमारी( रांची ब्यूरो)