देवघर (DEOGHAR ) पीएम किसान समृद्ध योजना एवं बाढ़ सुखाड़ राहत कोष के लाभुक हो जाए सचेत नही तो आपके मेहनत की कमाई बैंक खाता से हड़प ली जा सकती है.ऐसे ही लाभुकों को निशाने पर लेकर साइबर अपराधी ठगी कर रहे हैं.गुप्त सूचना के आधार पर देवघर पुलिस को ऐसे मामले में 8 शातिर साइबर अपराधियों के एक गैंग को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है.जिले के मोहनपुर और सोनाराय ठाढ़ी थाना के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया है.

फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ट्रांसफर किया जाता था रकम 

अपराधियों द्वारा  ग्राहकों से गूगल के विभिन्न रिमोट एक्सेस एप के जरीय ,ATM कार्ड या KYC अपडेट करने के नाम पर OTP प्राप्त कर और फर्जी बैंक अधिकारी बन इनके द्वारा उनके खाता से रक़म ट्रांसफर कर लिया जाता था.पूरी जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार 8 साइबर अपराधियों में से एक मन्नू यादव का साइबर इतिहास है, और यह कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया है.पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 13 मोबाइल फोन,19 सीम, 2 एटीएम,1 बाइक और 26 हज़ार 5 सौ रुपये नगद बरामद किया हैं.फिलहाल पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधियों से उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी ली जा रही है.

रिपोर्ट:ऋतुराज सिन्हा (देवघर )