चाईबासा (CHAIBASA ) बड़ाजामदा के खास जामदा बस्ती के निवासी 18 वर्षीय रोहित कुमार का मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक 18 वर्षीय रोहित कुमार का दिमागी हालत ठीक नहीं था.वह जन्म से गूंगा और बहरा भी था.सुबह 6 बजे लोगों ने शौच के लिए निकला तो देखा रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का सर कटा हुआ पाया गया, सर और धड़ भी उसके बगल में ही था.
रिपोर्ट:संदीप गुप्ता (चाईबासा )
Recent Comments