रांची (RANCHI )दीपावली के मौके पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने की घोषणा की है.केंद्र सरकार के मुताबिक पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए  की कटौती की गई  है.उदाहरण के तौर पर राजधानी रांची की बात करें तो रांची में पेट्रोल 98 .52 और डीजल 91.56 रुपए हो गई.बता दें कि विगत कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही थी. कीमतों में वृद्धि के कारण जनता की जेब  में भारी असर पड़ा था,लेकिन अब रेट कम होने से रांची वासियों को कम ही सही राहत जरूर मिली है.

राज्य सरकार अगर वैट करेगी कम तो मिलेगी और भी राहत

हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि 5 और 10 रूपए कम तो हो गया, लेकिन कबतक ऐसा बरकरार रहेगा, एक ने तो कहा कि केंद्र सरकार का यह लॉलीपॉप से कम नहीं है.कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. इस वजह से  रेट कम किये गए है.अगर राज्य सरकार भी अपना वैट  कम करती तो जरूर राहत मिलतीतो महंगाई की मार झेल रही जनता को थोड़ी राहत तो जरूर मिली होगी. 

रिपोर्ट:अभिनव कुमार (रांची ब्यूरो )