बोकारो (BOKARO) जिले के गोमिया प्रखंड के खिजुरिया टांड जंगल में एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव की पहचान तिजू प्रजापति के रूप में की गई है. आशंका जाहिर की जा रही है कि हाथी के रौंदने से वृद्ध की मौत हुई है.
क्या है मामला
बताया जा रहा है कि तुलबुल पंचायत के नीम टोला निवासी तिजू प्रजापति दो दिन पहले अपने घर से खिजुरिया टांड जंगल स्थित खेत में लगी धान की फसल को देखने गए थे. इसके बाद वह जंगल से अपने घर वापस नहीं लौटे. उनके वापस नहीं लौटने से चिंतित घरवालों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिले. गुरुवार को कुछ ग्रामीण अपने जानवर को लेकर जंगल की ओर गए थे, तभी उन्होंने जंगल में वृद्ध के शव को देखा. नजदीक जाने पर ग्रामीणों ने तिजू प्रजापति के रूप में शव की पहचान की. ग्रामीणों का कहना है कि शव के आसपास हाथियों के पैर के निशान देखने को मिले. आशंका जाहिर की गई कि हाथी के चपेट में आने से इसकी मौत हुई है. सूचना मिलते ही गोमिया पुलिस और वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. वहीं गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो की पहल पर वन विभाग के द्वारा तत्कालिक सहायता राशि के रूप में मृतक के परिजनों को 25000/-रुपए दिए गए.
ग्रामीणों में रोष
बता दें कि इन दिनों गोमिया प्रखंड के जंगली इलाकों में हाथियों का आतंक काफी मचा हुआ है. आए दिन जंगली हाथियों के द्वारा ग्रामीणों के घरों और फसलों को क्षतिग्रस्त कर दिया जा रहा है. ग्रामीण भी कभी कभी हाथियों के चपेट में आने से अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं. इतना सब कुछ होने के बावजूद वन विभाग की ओर से जंगली हाथियों से निपटने का कोई ठोस पहल नहीं की गई है. इससे ग्रामीणों में काफी रोष है.
रिपोर्ट : संजय कुमार, गोमिया, बोकारो
Recent Comments