देवघर(DEOGHAR) - तमसो मां ज्योतिर्गमय की मंगल कामना के साथ प्रकाश पर्व दीपावली मनाई जाती है. दीपावली के दिन अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर सुख-समृद्धि की कामना की जाती है. वहीं देवघर में दीपावली मनाने की परंपरा अन्य जगहों से थोड़ी अलग है. दरअसल यहां दीपावली के दिन पहले बाबा मंदिर में दीप प्रज्जवलित की जाती है और इसके बाद ही सभी अपने-अपने घरों में दीप जला कर दीपावली मनाते हैं.

प्रांगण का अद्भुत नजारा

दीपावली के दिन बाबा मंदिर प्रांगण का नजारा देखने लायक होता है. पौराणिक परंपरा के अनुसार आज भी यहां के स्थानीय और दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं द्वारा अपने घरों से पहले मंदिर प्रांगन में दीप प्रज्जवलित की जाती है. तभी तो दीपों से पूरा मंदिर परिसर जगमगा उठता है.

रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर