जमशेदपुर(JAMSHEDPUR) - दीपावली की रात लौहनगरी जमशेदपुर के मानगो में अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. मानगो थाना क्षेत्र के मानगो शंकोसाई संजीवनी पथ पर रात के लगभग 1:00 बजे पहुंचे अपराधियों ने रोज कमाने खाने वाले टेंपो चालक मनोज कुमार और भरत पांडा के टैंपू को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना से बस्ती में भय का माहौल कायम हो गया है. वहीं स्थानीय लोग डर से दुबके हुए हैं. घटना की सूचना पर भाजपा नेता विकास सिंह पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
मौके पर हवाई फायरिंग
स्थानीय लोगों ने बताया कि दीपावली पर्व मना कर सभी अपने घर में सो रहे थे. उसी बीच अचानक गाली गलौज करने और शीशे टूटने की आवाजें आने लगी. जब लोग बाहर आए तो देखा कि दर्जनों की संख्या में युवक तांडव मचा रहे थे. सड़क पर खड़े सभी वाहनों को तोड़ रहे थे. अपराधी पिस्टल लहराने के साथ ही हवाई फायरिंग भी कर रहे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. उधर अपराधियों ने रास्ते में मिले एक युवक की पिटाई कर दी. युवक का इलाज पुलिस द्वारा करवाया जा रहा है. घटना के बाद उलीडीह पुलिस की ओर से सख्त रवैया न दिखाने को लेकर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. साथ ही एसएसपी से मिलकर घटना की जानकारी देने की तैयारी कर रहे हैं.
रिपोर्ट : अन्नी अमृता, जमशेदपुर
Recent Comments