दुमका (DUMKA) - विभागीय उदासीनता के कारण जरमुंडी प्रखंड के लगभग सभी चापाकल खराब ही रहते हैं. जिस वजह से ग्रामीणों में काफी नाराज़गी देखने को मिल रही है. लोगों की माने तो विभागीय अधिकारी जरमुंडी छोड़कर दुमका से अपना कार्य कर रहे हैं. यही कारण है कि जरमुंडी और आसपास के क्षेत्र के लोगों के साथ में विकास के नाम पर धोखा हो रहा है. जब क्षेत्र के विधायक सह कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि छठ पूजा के बाद पेयजल और स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक रखी जायेगी. जिसमें चापाकल को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की चर्चा भी की जाएगी.
रिपोर्ट : सुतिब्रो गोस्वामी, जरमुंडी/दुमका
Recent Comments