गिरिडीह(GIRIDIH) दीप उत्सव में मग्न दो युवक अपनी दुकान के आगे आतिशबाजी कर रहे थे. इसी दौरान सदर अंचल अधिकारी रवि भूषण प्रसाद अपने परिवार के साथ अपने सरकारी आवास को लौट रहे थे. जिस क्रम में  पटाखा उनके कार के नीचे चला गया और फुट गया. इसके बाद सीओ ने तुरंत गाड़ी रोक कर  बीच सड़क पर आतिशबाजी करने वालों को समझाया. लेकिन नशे में धुत  युवकों ने सदर अंचल अधिकारी के साथ बदतमीजी करते हुए मारपीट की. घटना की सूचना पर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और युवकों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस घटना की सूचना पर डीएसपी वन संजय राणा, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह और मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय राम जी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली.

कुछ भी बोलने से किया इंकार

यह घटना गिरिडीह डीडीसी के आवास के चंद दूरी में स्थित सुगर नाइस बेकरी दुकान के पास बीती देर रात हुई.  जब अंचल अधिकारी अपने परिवार के साथ हॉस्पिटल में भर्ती अपने पिता को देख अपने सरकारी आवास लौट रहे थे. अंचल अधिकारी रवि भूषण प्रसाद द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार पुलिस ने विश्वजीत कुमार, किश्लय कुमार सहित एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं इस संबंध में अंचल सीओ रवि भूषण प्रसाद मीडिया के आगे कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह