धनबाद(DHANBAD) कोयलांचल धनबाद में आजकल मुहल्ले में दबंगई के लिए भी गोलियां चलने लगी हैं. दीपावली की रात लोयाबाद में दर्जनों राउंड फायरिंग की गई. पहले तो लोग कुछ समझ ही नहीं पाए, लेकिन दर्ज़न भर युवकों के हाथ में हथियार देख कर लोग माजरा समझ गए और घरों में घुस गए. गोली चलने के असली कारण का पुलिस अभी पता लगा रही है लेकिन यह यहां के लिए खतरे की घंटी है. माफिया तो माफियागिरी के लिए गोली-बम चलाते हैं. वहीं आम आदमी को कम से कम इससे खतरा नहीं होता, लेकिन अगर मुहल्ले में दबंगई के लिए गोलियां चलने लगी तो आम आदमी को खतरा हो सकता है.
एक की हालत नाजुक, धनबाद रेफर
बताया जाता है कि दिवाली की रात लोयाबाद एकड़ा में करीब 20 की संख्या में आए अपराधियों ने काली मंदिर के पास आकर दर्जनों राउंड गोलियां चलाई, जिसमें 3 लोगों के घायल होने की सूचना है. एक गंभीर रूप से घायल को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पाकर मौके पर लोयाबाद थाना प्रभारी दल बल के साथ मौक़े पर पहुंचे और घटना की छानबीन की. ग्रामीणों का कहना है अचानक करीब 20 की संख्या में लोग आए और गोलियां बरसाने लगे.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद
Recent Comments