धनबाद (DHANBAD) -दूसरे राज्यों से बस द्वारा धनबाद आने वाले शत-प्रतिशत यात्रियों की कोविड जांच की जाएगी. जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा बरटांड बस स्टैंड में स्थाई कैंप लगाकर दूसरे राज्यों आने वाले यात्रियों की कोविड जांच की जा रही है. मौके पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में बस ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा सभी बस संचालकों को निर्देश देकर कहा गया है कि किसी भी यात्री को बस स्टैंड के अलावा अन्य स्थान पर उतरने नहीं दिया जाएगा.
बरटांड बस स्टैंड में होगी कोविड जांच
बाहर से आने वाली सभी बस सीधे बरटांड बस स्टैंड पर आकर रुकेंगी. वहां हर यात्री की कोविड जांच की जाएगी. जांच के बाद यात्री को उसके गंतव्य की ओर जाने की इजाजत रहेगी. इसका उल्लंघन करने पर बस संचालकों के विरुद्ध आपदा अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के अधीन कार्रवाई करते हुए सभी अंतरराज्यीय बसों के संचालन को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद
Recent Comments