जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : लोक आस्था का महापर्व छठ काफी नजदीक है. दीपावली और काली पूजा के खत्म होने के साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी में लोग जुट गए हैं. इसके लिए छठ घाटों की साफ-सफाई भी शुरू हो गई है. इसी के मद्देनजर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर के विभिन्न छठ घाटों और तालाबों का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाए. उन्होंने उपायुक्त से लेकर जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया और मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी को भी कई निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ घाटों पर नावों और गोताखोर की मौजूदगी, साथ ही लाइटिंग की व्यवस्था सभी घाटों उपलब्ध पर होगी ताकि आने-जाने वाले छठ व्रत धारियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर विशेष पुलिस बल को भी तैनात किया जाएगा.
रिपोर्ट: अंकिता कुमारी, जमशेदपुर
Recent Comments