पलामू(PALAMU) : जिले के छत्तरपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया है. थाना क्षेत्र के नौडीहा बाजार मार्ग पर अमवाडीह गांव में पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी कर शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया. 1000 लीटर देसी महुआ शराब तथा 3000 किलो जावा महुआ और उपकरण को नष्ट किया. अवैध रूप से संचालित महुआ शराब के ठिकाने पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई थी. इस दौरान पुलिस ने जावा महुआ को नष्ट करते हुए, ड्रम समेत शराब बनाने के कई उपकरणो को भी नष्ट कर दिया.
मामले में छत्तरपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि अवैध रूप से संचालित महुआ शराब के ठिकानों पर अभियान के तहत छापेमारी जारी रहेगी. इस धंधे में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. किसी भी कीमत पर कारोबारी को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस के आने की भनक लगते ही अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोग वहां से भागने में सफल रहे. छापेमारी दल में जेवियर मिंज समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
रिपोर्ट:-अरविंद अग्रवाल,छत्तरपुर(पलामू)
Recent Comments