जामताड़ा (JAMTARA) : जिले के सुभाष चौक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया. पुतला भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने फूंका और साथ ही राज्य सरकार और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. इसमें बीजेपी जिला अध्यक्ष सोमनाथ सिंह,  पार्टी नेता वीरेंद्र मंडल, रंजीत यादव, मनीष दुबे सहित कई कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भाग लिया. आम लोगों के पहुंच से दूर हो रहे पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार ने राहत दी है.  वहीं राज्य सरकार कटौती करने से बच‌ रहीं हैं. इसका विरोध बीजेपी युवा मोर्चा कर रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया. बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनूप पांडे ने पूर्व की कांग्रेस सरकार को तेल कंपनियों को दी गई बोनस के भुगतान का हवाला दे कर कांग्रेस को ललकारा है. अब बीजेपी युवा मोर्चा झारखंड सरकार से भी पेट्रोल और डीजल पर छूट की मांग कर रहा है.  

रिपोर्ट: आरपी सिंह, जामताड़ा