जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) गुरुवार को साकची पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सीतारामडेरा भालूबासा निवासी सोनू जयसवाल उर्फ टाटा और मो साहिल को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान पुलिस ने इसके पास से 78 पुड़िया ब्राउन शुगर और 4,260 रुपए नगद बरामद किए. पुलिस ने इनके पास से स्कूटी भी बरामद की है.
महिला से करते थे ब्राउन शुगर की खरीदारी
गिरफ्तार दोनों ने पुलिस को बताया कि वे ब्राउन शुगर की खरीद आदित्यपुर से करते थे. आदित्यपुर से एक महिला उन्हें ब्राउन शुगर बेचती थी. इसके बाद ये दोनों एक ब्राउन शुगर की पुड़िया 150 रुपये में बेचते थे. जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में ब्राउन शुगर बेचने आए हैं. सूचना मिलने पर एक टीम का गठन किया गया था. इसमें थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह, एसआई अभिनंदन कुमार, एसआई परवेज आलम, आरक्षी संतोष कुमार पासवान और ललन राम शामिल थे. टीम ने एक साथ मिलकर छापेमारी की ओर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि सोनू पूर्व में भी ब्राउन शुगर बेचने के मामले में जेल जा चुका है.
रिपोर्ट : अंकिता कुमारी, जमशेदपुर
Recent Comments