हजारीबाग (HAZARIBAGH) - बेबी को बेस पसंद है... आपने यह गाना कई बार सुना होगा. लेकिन भोजपुरी कलाकार देवी को झारखंड पसंद है. यह बात हजारीबाग के कार्यक्रम में पहुंची भोजपुरी गायिका देवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने यह भी कहा कि हाल के दिनों में जिस तरह से भोजपुरी के गानों में फूहड़पन आया है, इससे कहीं ना कहीं भोजपुरी के चाहने वालों के बीच मायूसी है. लेकिन यह बात भी सच है कि अब कलाकारों को आगे आना होगा और ऐसे अश्लील भोजपुरी गीतों को परोसने वाले पर नकेल कसना होगा.
भोजपुरी गीत महिलाओं को कर रहा विचलित
भोजपुरी गायिका देवी ने यह भी कहा कि महिलाएं आज भोजपुरी गाने सुनकर थोड़ा विचलित जरूर होती हैं, जो कहीं ना कहीं सभ्य समाज के लिए अच्छी बात नहीं है. यानि कुल मिलाकर कहें तो भोजपुरी गायिका देवी ने भोजपुरी गानों में अश्लीलता और फूहड़पन का पुरजोर तरीके से विरोध किया और इसमें सुधार लाने की नुमाइश की.
रिपोर्ट : राकेश कुमार, हजारीबाग
Recent Comments