पाकुड़ (PAKUR) : पाकुड़िया प्रखंड के बसंतपुर पंचायत में शनिवार को आयोजित आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता रविन्द्र चौधरी की प्रतीक्षा फरियादियों को दो घंटे तक करना पड़ा. निर्धारित समय से दो घंटे विलम्ब से पहुंचे उपसमाहर्ता श्री चौधरी ने 1.20 बजे दिन को शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर  किया. हालांकि, बीडीओ मनोज कुमार और अंचलाधिकारी किरण डांग अपने सहकर्मियों के साथ तय निर्धारित समय पर पहुंच कर उन्होंने शिविर का संचालन शुरू कर दिया था. वे फरियादियों की समस्याएं भी सुन रहे थे और समस्याओं का निपटारा भी कर रहे थे. शिविर में लगे वृद्धावस्था पेंशन स्टाल पर  पेंशन के हकदार लोगों ने आवेदन देकर वृद्धापेंशन स्वीकृत करने की गुहार लगाई. मनरेगा स्टाल पर मजदूरों को नया जॉबकार्ड बनाकर दिया गया. दर्जनों किसानों को बीडीओ ने किसान क्रेडिट कार्ड दिया. साथ ही झारखंड सरकार द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र को बीडीओ मनोज कुमार, प्रमुख सुशीला मरांडी और सीओ किरण डांग ने पंचायत की मुखिया बीटी हांसदा और ग्राम प्रधानों को देकर सम्मानित किया. स्वास्थ्य विभाग की लगी स्टॉल पर मेडिकल टीम के सदस्यों ने लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया. शिविर में बीपीओ जगदीश पंडित, सांसद प्रतिनिधि खुर्शेद आलम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा सहित दर्जनो गणमान्य लोग भी मौजूद थे.

रिपोर्ट: मोहम्मद आसिफ, पाकुड़िया(पाकुड़)