जमशेदपुर ( JAMSHEDPUR) - बिष्टुपुर की रहनेवाली युवती वर्षा पटेल के टेल्को तालाब के पास क्षत-विक्षप्त शव मिलने के मामले का जमशेदपुर पुलिस की जांच जारी है और पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस कभी भी खुलासा कर सकती है. पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा हैं. जिसके आधार पर शक की सुई एएसआई धर्मेंद्र पर घुम रही है जिससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. हालांकि बिष्टुपुर थाने के जीप चालक जिमी से भी काफी पूछताछ हुई लेकिन वर्षा के अंतिम मोबाइल लोकेशन और धर्मेंद्र का लोकेशन न सिर्फ मैच खा रहा है बल्कि धर्मेंद्र के साथ वर्षा की लगातार बातचीत के भी call डिटेल मिले हैं. वर्षा अपने पति से अलग मायके में रह रही थी और बिष्टुपुर थाना के जीप चालक जिमी और एएसआई धर्मेंद्र से उसके परिचय की बात सामने आई है.12नवंबर की शाम वर्षा घर से जो निकली फिर घर नहीं लौटी, 18नवंबर की सुबह टेल्को थाना क्षेत्र के तार कंपनी के पास तालाब के निकट एक बोरे में चोटिल लाश मिली थी जो चार पांच दिन पुरानी होने की वजह से सड़ने की कगार पर थी. शव पर कई जगहों में चोट के निशान थे. प्राइवेट पार्ट्स पर चोट दुष्कर्म की तरफ इशारा कर रहे थे. घटना के बाद पुलिस ने बिष्टुपुर थाने के जीप चालक जिमी से पूछताछ की थी. जिसके बाद एएसआई धर्मेंद्र के वर्षा से दोस्ती की बात सामने आई. धर्मेंद्र घटना के अगले दिन यानि 13नवंबर से छुट्टी पर बिहार चला गया था लेकिन जमशेदपुर पुलिस उसे पूछताछ के लिए ले आई.
Recent Comments