गिरिडीह (GIRIDIH) : जिले में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस पार्टी द्वारा जन जागरण अभियान निकाला गया. इस अभियान में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक बंधु तिर्की समेत कई दिग्गज कांग्रेसी नेता इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए. जन जागरण यात्रा जिले के गांधी चौक से शुरू हुई और अंबेडकर चौक पर आकर समाप्त हुई.

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश अनुसार पूरे प्रदेश में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बढ़ती महंगाई दलितों पर हो रहे अत्याचार महिलाओं और छात्राओं के साथ हो रहे बलात्कार सहित तमाम मुद्दे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जन जागरण अभियान पूरा सफल हो रहा है. वहीं उन्होंने गिरिडीह के पार्टी कार्यकर्ताओं को साफ तौर पर निर्देश दिया है कि इस अभियान को बूथ स्तर तक ले जाएं तथा इस जन जागरण अभियान को सफल करें. इस दौरान पार्टी के प्रदेश नेता शहजादा अनवर, मानव सिन्हा, केशव माधव कमलेश, संजय लाल, जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा सहित जिले के कई बड़े कांग्रेसी नेता शामिल थे.

रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरीडीह