जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : कुछ दिनों पहले एक महिला के शव को पुलिस ने टेल्को के तार कंपनी के पास के तालाब के पास से बरामद किया था. मृतक महिला की पहचान वर्षा पटेल के रूप में हुई थी. अब इस हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है. साकची थाने में पदस्थापित एएस आई धर्मेंद्र कुमार सिंह ने ही बिष्टुपुर की रहनेवाली वर्षा पटेल की हत्या की थी. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जमशेदपुर पुलिस उसे बिहार के भोजपुर से गिरफ्तार करके शहर ले आई है.

सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने प्रेसवार्ता कर ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्षा के लगातार ब्लैकमेल करने और उसे गांव न जाने देने से परेशान होकर एएसआई धर्मेद्र कुमार ने उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए उसे बोरे में बंद कर टेल्को थाना क्षेत्र के तार कंपनी के पास तालाब के निकट फेंक दिया. मृतक वर्षा 12नवंबर की शाम से लापता थी. इसके बाद उसका शव टेल्को के तार कंपनी के पास तालाब के निकट 18 नवंबर को मिला. इसके बाद बहन जया पटेल के बयान पर टेल्को थाना में कांड दर्ज़ किया गया था.

बार-बार ब्लैकमेल करने पर की हत्या  

पुलिस ने एएसआई धर्मेंद्र के पास से उसका मोबाइल और मृतका वर्षा का मोबाइल और अन्य सामान जब्त कर लिया है. पुलिसिया जांच में वर्षा के साथ अंतिम बार धर्मेंद्र के देखे जाने की बात सामने आई थी. कॉल डिटेल में वर्षा की कई बार धर्मेंद्र से बात होने के प्रमाण मिलने और वर्षा का अंतिम लोकेशन धर्मेंद्र के लोकेशन से मैच करने के बाद पुलिस की शक की सूई पूरी तरह धर्मेन्द्र की तरफ मुड़ गई थी. पर धर्मेन्द्र छुट्टी में अपने घर भोजपुर गया हुआ था. इसके बाद पुलिस धर्मेन्द्र को भोजपुर से गिरफ्तार कर वापस ले आई. पूछताछ में उसने बताया कि वर्षा के बार-बार ब्लैकमेल करने से वह परेशान हो गया था. दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ. झगड़े के दौरान गुस्से में धर्मेंद्र ने वर्षा का सिर दीवार पर दे मार. इससे वह बेहोश हो गई. उसके बाद धर्मेंद्र ने गला दबाकर वर्षा की हत्या कर दी.

रिपोर्ट: अन्नी अमृता, जमशेदपुर