धनबाद(DHANBAD) : उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन आम नागरिकों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से अभियान चलाकर टीकाकरण का कार्य कर रहा है. नियमित शिविरों के अलावा जिले के प्रमुख स्थानों जैसे- रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, हाट बाजार इत्यादि स्थानों पर नियमित टीकाकरण एवं कोविड जांच की जा रही है.
स्ट्रीट वेंडर्स के लिए भी वैक्सीनेटेड होना अनिवार्य
उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि सार्वजनिक यातायात प्रणाली के ऑटो चालक, टैक्सी चालक एवं बस चालकों के लिए टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही स्ट्रीट वेंडर्स के लिए भी वैक्सीनेटेड होना अनिवार्य है. जिले के सभी पेट्रोल पंपों पर भी टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाने के उपरांत ही वाहनों में इंधन भरा जा रहा है. उन्होंने बताया कि दिसंबर माह तक जिले की शत-प्रतिशत आबादी को कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उपायुक्त ने जिले के सभी स्थानीय जनप्रतिनिधिगण से आम नागरिकों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से टीकाकरण हेतु प्रेरित करने, इस संबंध में जागरूक करने एवं लोगों को टीकाकरण केंद्र तक मोबिलाइज करने की अपील की. बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) डॉ कुमार ताराचंद, सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत, डीआरसीएचओ डॉ विकास राणा एवं विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी उपस्थित रहे.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद
Recent Comments