हजारीबाग (HAZARIBAGH) : 22 नवंबर की देर शाम हजारीबाग स्थित मुफ्फसिल थाना के सामने एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से रामगढ़ जिले के दैनिक अखबार के ब्यूरो प्रमुख मुकेश कुमार सिन्हा उर्फ़ मुकेश जिज्ञासु जी (उम्र करीब 45 साल) का निधन हो गया. मृतक  झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट संगठन से भी जुड़े थे.  मृतक पत्रकार मुकेश कुमार सिन्हा रामगढ़ जिला के भदानीनगर, चिकोर, स्थित भदानीनगर नीचे मार्केट के निवासी अमलेंद्र नाथ सिन्हा की पुत्र थे. ये अपने पीछे एक नाबालिग पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए. प्राप्त जानकारी के मुताबिक  20 नवंबर को इनके साला के शादी का रिसेप्शन था. जहां से शामिल होकर बाइक से रामगढ़ अवस्थित अपने घर वापस जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इनकी आकस्मिक मौत हो गई.