टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मारवाड़ी कॉलेज में पीजी में एडमिशन के लिए इच्छुक हैं तो मुस्तैद हो जाएं. नामांकन प्रक्रिया 22 नवंबर से शुरू हो चुकी है. चासलर पोर्टल के जरिए स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आवेदन दस दिसंबर तक किया जा सकता है. नामांकन की पहली सूची 14 दिसंबर को जारी की जाएगी. पहली सूची में जिन छात्रों का नाम आएगा, वे 21 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं. नामांकन के लिए दूसरी सूची 24 दिसंबर को जारी होगी. इसमें जिन छात्रों का नाम आएगा, वे 30 दिसंबर तक एडमिशन ले सकेंगे.