हजारीबाग (HAZARIBAG) : जिले के व्यवहार न्यायालय स्थित एक कमरे में आग लग गई. इससे कमरे में रखे कई चुनावी दस्तावेज जलकर राख हो गए. आग लगने के कारण का पता अब तक नहीं चल पाया है. मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने कमरे से हल्का-हल्का धुआं निकलते हुए देखा. लोगों ने इसकी सूचना तुरंत अधिवक्ताओं को दी. इसके बाद अधिवक्ताओं ने तुरंत जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन की दो गाड़ियों ने वहां पहुंचकर आग पर काबू पाया. अग्निशमन के पदाधिकारी ने बताया कि कमरे में सरकारी दस्तावेज और लाह भारी मात्रा में थी. जिस कारण आग फैलती चली गई और पूरा दस्तावेज जलकर राख हो गया. वहीं पुराने टायर ट्यूब भी कमरे में रखे गए थे. उनमें भी आग पकड़ ली. जिस कारण काफी धुआं निकलता रहा और आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बता दें कि जहां पर आग लगी है, उसके ठीक सामने नक्शा रूम है. वहां काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज होते हैं. अगर उस कमरे तक आग पहुंच जाती तो बड़ा नुकसान हो जाता. हालांकि, आग पर अब काबू पा लिया गया है.
रिपोर्ट: राकेश कुमार, हजारीबाग
Recent Comments