लोहरदगा(LOHARDAGA): जिले के एकमात्र बीएड कॉलेज, उर्सुलाइन विमन्स टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में गोल्डन जुबली का आयोजन हुआ. 1971 में स्थापित इस बीएड कॉलेज में आज 50 वर्ष पुरा होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष मनाया जा रहा है. गोल्डन जुबली में राज्य के मंत्री और लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव भी शामिल होने पहुंचे. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कदम उठाने की बात कही. मौके पर पुस्तक का विमोचन भी किया गया. मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य में उद्योगपतियों का हमेशा से ही स्वागत रहा है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि उद्योगपति राज्य से बाहर नहीं जाएंगे.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन, लोहरदगा
Recent Comments