रांची (RANCHI) : भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आज भाजपा कार्यालय में जारी है. इस बैठक में राज्य सरकार को घेरने की रणनीति पर विचार हो सकता है. इसके अलावा भाजपा आदिवासी हितों समेत अन्य मामलों पर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा भी तय कर सकती है. साथ ही यह कार्यसमिति राज्य सरकार के विरुद्ध  धारदार आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर सकती है.  बता दें कि कार्यसमिति में पेश होने वाले राजनीतिक प्रस्ताव के एजेंडे पर सोमवार की शाम प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में इसपर चर्चा की गई थी.

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में झारखंड प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबुलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव मुख्य रूप से मौजूद हैं.

रिपोर्ट : अभिनव कुमार, रांची