धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के लिए मंगलवार का दिन हादसे से भरा रहा. जहां गोविंदपुर में जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं झरिया सुदामडीह थाना क्षेत्र के लोको बाजार के समीप टैंकर और बाइक की सीधी टक्कर में प्रशिक्षु दरोगा सुमन सिंह की भी मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति घायल है. मृतक दरोग़ा जोड़ापोखर थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु दरोगा है. वहीं घटना में एक अन्य घायल को चासनाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी गई है.

रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह, ब्युरो हेड (धनबाद)