गुमला (GUMLA) : नक्सलियों द्वारा निर्माणाधीन थाना के नए भवन को क्षतिग्रस्त करने की खबर है. मामला चैनपुर के कुरुमगढ़ थाना का है. यहां के निर्माणाधीन नए भवन को 25 नवंबर की रात नक्सलियों ने बम लगाकर उड़ाने की  कोशिश की है. हमले में भवन के कई हिस्से के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिल रही है. पुलिस पदाधिकारी मामले की छानबीन में लगे हैं. घटना स्थल पर एक पोस्टर भी मिला है जिसमें भाकपा माओवादी ने हमले की जिम्मेदारी ली है. पोस्टर में लिखा है कि माओवादी नेताओं की गिरफ्तारी के प्रतिरोध में यह हमला किया गया है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.