गुमला (GUMLA) : कहावत है, जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई...गुमला के बसिया रोड में यह कहावत शुक्रवार को चरितार्थ होती दिखी. कार-बाइक की इतनी जबर्दस्त टक्कर हुई कि सीसीटीवी फुटेज देखने पर रोंगटे खड़े हो जाएं. पर इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी किसी को बहुत अधिक चोट नहीं आई.

यह है मामला

बसिया रोड में किन्दिरकेला पेट्रोल पंप के समीप बाइक पर सवार हो कर एक दंपति कहीं जा रहे थे. उसी रोड से गुजर रही कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी.  भयावह दुर्घटना के बावजूद बाइक चालक दंपति बाल-बाल बच गए. दोनों को हल्की चोट आई, जिन्हें नजदीकी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

बाइक सवार की थी गलती

घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज देखने से यह स्पष्ट पता चलता है कि बाइक चालक की गलती के कारण कार चालक ने टक्कर मारी. हालांकि दुर्घटना के बाद कार चालक स्वयं घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया. दुर्घटना में दंपति को हल्की चोट आई थी. लोगों ने कहा कि भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि इतनी दर्दनाक घटना के बावजूद दंपति खतरे से बाहर हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने पेट्रोल पंप के समीप ब्रेकर लगाने की मांग की है.