टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : वैश्विक महामारी कोरोना का स्वरुप दिनों दिन बदलता जा रहा है. इनदिनों दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग,और बोत्सवाना में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिलने से भारत सरकार भी अलर्ट मोड में है. केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्य सरकारों को इन देशों से आनेवाले यात्रियों की सख्ती से जांच करने के आदेश दिए हैं .WHO नए वैरिएंट पर बारीकी से नजर बनाए हुए है. इसे वेरिएंट ऑफ़ कंसर्न या इंटरेस्ट में शामिल करने के लिए शुक्रवार को बड़ी बैठक की जाएगी.
नया वेरिएंट पहली बार बोत्सवाना में पाया गया
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को पत्र भेजा है. कोविड -19 वेरिएंट B.1.1529 के कई मामले बोत्सवाना में (3), दक्षिण अफ्रीका (6 ) और हांगकांग (1 ) मामले दर्ज किये गए हैं. जानकारी के मुताबिक इस वेरिएंट में बड़ी संख्या में म्यूटेशन्स हैं. MOHFW के दिशा निर्देश के अनुसार इन देशों से आनेवाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के कॉन्टैक्ट्स को भी बारीकी से टेस्ट और ट्रैक किये जाने के निर्देश दिए गए थे. यह नया वेरिएंट पहली बार बोत्सवाना में पाया गया था. जीनोम सिक्वेंसिंग में अभी तक कुल 10 मामलों की पुष्टि हुई है. वैज्ञानिकों के मुताबिक इस वेरिएंट में काफी बड़ी संख्या में म्यूटेशंस हैं. इसे बीमारी के लहरों का कारण माना जा सकता है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments