देवघर (DEOGARH) : समाहरणालय सभागार कक्ष में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया. डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में जिला के तमाम पदाधिकारी और समाहरणालय कर्मी मौजूद रहे. गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा 2015 में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के 125 वी जयंती के अवसर पर संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था. इसी अवसर पर आज देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सभी अधिकारी और कर्मियों को संविधान के प्रस्तावना की शपथ दिलाई और संविधान के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
Recent Comments