गिरिडीह (GIRIDIH) : जिले के समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों और कर्मियों को संविधान दिवस की शपथ दिलाई. इस दौरान जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अगुवाई में सभी अधिकारी और कर्मियों ने संविधान के प्रस्तावना को पढ़कर शपथ लिया.

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आज का दिन बहुत ही हर्ष और उल्लास का दिन है. आइए हम सब मिलकर आज संविधान दिवस के अवसर शपथ लेते हैं कि समाज में संविधान के महत्व का प्रसार करना करेंगे और साथ ही डॉ भीमराव अंबेडकर के इस अमूल्य योगदान का स्मरण करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को संविधान दिवस के कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संविधान दिवस हर्ष और उल्लास के साथ पूरे जिले मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि भारत का संविधान ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो देश के हर नागरिक को समान अधिकार देता है.

रिपोर्ट: दिनेश कुमार, गिरीडीह